छतरपुर (मप्र): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पार्टी के नेता शकील अहमद के उस बयान को बेहूदा बताया, जिसमें उन्होंने (अहमद) दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से बेहतर बताया था. चतुर्वेदी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि शकील अहमद का वह बयान बेहूदा था, जिसमें उन्होंने (अहमद) केजरीवाल को नरेन्द्र मोदी से बेहतर बताया था.
चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘केजरीवाल नौसिखिया हैं और मोदी अराजक हैं. दोनों बेहतर नहीं हो सकते हैं. इसलिए मैं मानता हूं कि इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे कांग्रेस को कोई नुकसान होगा, तो उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा बिना सोचे समङो कुछ भी बोल देने से पार्टी की छवि के उपर असर पड़ता है.
चतुर्वेदी ने केजरीवाल पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि जो कांग्रेस के समर्थन के बाद भी दिल्ली की सरकार केवल 49 दिन नहीं चला सका, वह मोदी से बेहतर कहां से हो जाएगा और मोदी अराजकतावादी और साम्प्रदायवादी है, जो साम्प्रदायिकता के जहर से देश की एकता को खंडित करना चाहता है, उसकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोनों (केजरीवाल और मोदी) नकार देने के योग्य हैं.’’