चेन्नई/कुड्डालोर : निम्न दवाब के साथ कमजोर पड़ चुका चक्रवाती तूफान नाडा आज तमिलनाडु तट को पार करेगा. तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. संभावित प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है. मछुआरों को समुद्र में नही जाने की चेतावनी जारी की दी गयी है. तमिलनाडु की उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी कहा कि नाडा से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. सुबह 5 बजे के करीब एक चक्रवाती तूफान तट से टकराया. हल्की भू धसान के अलावे कोई और नुकसान नहीं हुआ है. वहीं कलेक्टर राजेश कुमार के अनुसार एनडीआरएफ की टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
डिजास्टर मोनेटरिंग के सचिन गगन सिंह ने कहा कि सभी मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने नहीं जाने की चेतावनी दे दी गयी है. हालांकि चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया है लेकिन एहतिहातन ये कदम उठाया गया है. सूखा प्रभावित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. ‘क्षेत्र चक्रवात चेतावनी केंद्र’ के निदेशक एस बालाचंद्रन ने चेन्नई में संवाददाताओं को बताया कि चक्रवात तूफान निम्न दवाब में कमजोर पड़ गया.
उन्होंने कहा कि निम्न दवाब आज तड़के कुड्डालोर और वेडारणयम के बीच तट को पार चुका है. चक्रवात के कमजोर पड़ने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है जिन्होंने राज्य मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा था और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन टीम को तैनात किया था तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय किये थे.
इससे पहले, मौसम विभाग ने कहा था कि चक्रवात राज्य का तट कुड्डालोर के पास पार करेगा और इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु और पड़ोस के पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है. बालाचंद्रन ने कहा कि निम्न दवाब दक्षिण पश्चिम खाड़ी में अब दक्षिण पूर्व पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी दिशा में पश्चिम उत्तर की ओर बढ़ेगा और तट को पार करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश हो रही है और यह जारी रह सकती है.
अधिकारी ने बताया कि कुछ तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले दिन में, कृषि उत्पादन आयुक्त और सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कुड्डालोर में बताया कि 13 तटीय जिलों सहित सभी 32 राजस्व जिलों की लगातार निगरानी की जा रही है. ज्य के राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार ने कहा कि चाहे भारी बारिश हो (जिसका अनुमान है) और तेज हवाएं हों (स्थिति से निपटने) के लिए पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान बिजली की लाइनों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है और तमिलनाडु उत्पादन और वितरण निगम स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय जिलों के स्कूलों में आज और कल स्कूलों की छुट्टी घोषित की गयी है.