मोहाली : पंजाब के मोहाली में 2000 के नकली नोट बुधवार को बरामद किए गए. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये नकली नोट 42 लाख रुपये के हैं. यहां चौकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक एमबीए की छात्रा भी शामिल है.
इस संबंध में मोहाली के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि कपूरथला की विशाखा शर्मा मणिपुर से एमबीए कर रही है, जबकि जिराकपुर में धकोली का रहने वाला उसका चचेरा भाई अभिनव वर्मा और लुधियाना के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुमन नागपाल को एक कार से पकड़ा गया है. इस कार पर अवैध लाल बत्ती लगी थी, पुलिस का देखते ही दो अन्य लोग जो उनके साथ थे, फरार हो गए.
पुलिस ने जानकारी दी कि नोटबंदी के बाद आरोपियों ने 2000 रुपये के नकली नोट छापना आरंभ किया था. पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए नकली नोट बेहतरीन गुणवत्ता के हैं और असली 2,000 रुपये के नोट से उनकी तुलना करने पर पता नहीं चल पा रहा कि कौन असली है और कौन नकली….