हैदराबाद : मोनियाबाद इलाके में तेलंगाना मुद्दे को लेकर 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आज बताया कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले महेश को कल शाम उसकी पत्नी ने उसके आवास पर लटका हुआ पाया.
पीड़ित द्वारा कथित रुप से लिखित तेलगू भाषा में एक सुसाइड नोट उसके शव के पास से बरामद किया गया. जिसमें उन्होंने कहा है कि कल उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई टेलीविजन पर देखी और तेलंगाना राज्य बनाने को लेकर सीमांध्र के सांसदों के रवैये से वह खिन्न हैं.