रतलाम (मध्य प्रदेश) : गंभीर अपराधों में शामिल रहने की वजह से बाल सुधार गृह रतलाम में रखे गये 5 बच्चे कल शाम वहां से फरार हो गये. पुलिस ने रात भर तलाश कर मध्य रात्रि में 3 बच्चों को जावरा से बरामद कर लिया, जबकि 2 बच्चों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने आज बताया कि शुक्रवार शाम 7 से 8 के बीच बिरियाखेड़ी रतलाम स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की जाली तोड़कर पांच बच्चे भाग गये.
पुलिस को सूचना देर रात मिली, जिस पर तत्काल बच्चों की तलाश शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 3 बच्चों को रात 3 बजे के बाद जावरा से खोज निकाला गया जबकि 2 बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पकड़े गये बच्चों ने बताया उन्हें रतलाम से दूसरी जगह ले जाने की सूचना मिली थी, जिस पर उन्होंने सुधार गृह से भागने की योजना बनायी.
उन्होंने कहा कि पकड़े गये बच्चों ने 2 अन्य बच्चों की जानकारी होने से उन्होंने इंकार किया है. थाना प्रभारी के अनुसार, इन बच्चों पर हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी के मामले दर्ज हैं.