21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कायरता पूर्वक हमला करने में लगा है पाक : मनोहर पर्रिकर

पण्जी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक कायरता पूर्वक हमले करने में लगा है, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लगातार जवाब की वजह से पिछले दो दिनों से सीमापार में कोई […]

पण्जी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक कायरता पूर्वक हमले करने में लगा है, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लगातार जवाब की वजह से पिछले दो दिनों से सीमापार में कोई गोलीबारी नहीं हुई है. ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की गयी है. पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.

पाकिस्तान ने रखा था डीजीएमओ स्तरीय वार्ता का अनुरोध

भारत की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट पर आये पाक ने भारत के सामने डीजीएमओ स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा था. भारत के डीजीएमओ रणबीर सिंह और पाकिस्तान के समकक्ष अधिकारी के बीच बुधवार की शाम हॉटलाइन चर्चा हुई थी. दोनों देशों के बीच बातचीत, सीमा पर हो रही गोलाबारी व रिश्तों में फैले तनाव पर केंद्रित थी. पाकिस्तान की ओर से अपने नागरिकों के मारे जाने का मामला उठाया गया तो भारत ने अफसोस जताते हुए कहा कि जबतक आपकी ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता रहेगा हम खामोश नहीं बैठेंगे. आतंकी गतिविधियों को पाकिस्तान से भारत ने खत्म करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें