10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीडो तानिया के माता पिता मनमोहन से मिले

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के युवक नीडो तानिया के माता पिता ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर आग्रह किया कि उनके बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी उनके दुख में शामिल होते हुए कहा कि इस ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.तानिया के पिता […]

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के युवक नीडो तानिया के माता पिता ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर आग्रह किया कि उनके बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी उनके दुख में शामिल होते हुए कहा कि इस ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.तानिया के पिता नीडो पवित्रा और माता नीडो मरीना ने प्रधानमंत्री को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि हत्यारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही सरकार से आग्रह किया कि 30 जनवरी को वह ‘राष्ट्रीय नस्लभेद रोधी दिवस’ घोषित करें और दिल्ली में उनके पुत्र की स्मृति में प्रतिमा लगायी जाए.

माता पिता की बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ज्ञापन में जो मुद्दे उठाये गये हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.सिंह ने तानिया के माता पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ अत्यंत शर्मनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए था. दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’ तानिया की 29 जनवरी को लाजपतनगर में कुछ दुकानदारों से झड़प हो गयी थी, जिसके बाद दुकानदारों ने उसे बेरहमी से पीटा. बाद में नीडो की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान नीडो के माता पिता के साथ अरुणाचल प्रदेश के सांसद टी संजय भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें