ठाणे : ठाणे में चार लोगों ने एक होटल मालिक पर हमला कर बंदूक के जोर पर उसे लूट लिया. 36 वर्षीय सतीश हसबे ठाणे जिले के कश्मीरिया इलाके में स्थित सनम होटल का मालिक है. उसे बुधवार की आधी रात को चार लोगों ने होटल के बाहर बुलाया.
सहायक पुलिस निरीक्षक साहाजी पवार ने बताया कि सतीश जैसे ही बाहर आया, चार व्यक्तियों में से एक विवेक हेगडे ने रिवाल्वर तान कर उसे धमकाया. जब सतीश ने भागने की कोशिश की तो एक हमलावर ने सीमेंट के ब्लॉक से उस पर हमला किया और उसे घायल कर दिया. फिर चारों ने उससे 1.5 लाख रुपये नकद और करीब 2.5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लिए और भाग गए. ये आभूषण सतीश ने पहने हुए थे.
होटल व्यवसायी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. तीन आरोपियों की पहचान की जानी है.