भोपाल : प्रोफेसर सामडोन्ग लाबसन्ग तेनजिन रिमपोचे को सांची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान-अध्ययन विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह नियुक्ति सांची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान-अध्ययन विश्वविद्यालय की साधारण परिषद के अध्यक्ष द्वारा की गई है.