बेंगलुरु : बेंगलुरु में कल गायब हुए एक करोड़ 37 लाख रुपये की नकदी वाले वाहन को आज पुलिस ने वसंत नगर इलाके से जब्त कर लिया. पुलिस ने वैन 45 लाख रुपये जब्त किये, जबकि बाकी 92 लाख रुपये अब भी गायब हैं. कैश वैन को लेकर आउटसोर्सिंग एजेंसी का ड्राइवर गायब हुआ था.
आउटसोर्सिंग एजेंसी लॉगीकैश ने ड्राइवर को काम पर रखा था और वही कैश वैन लेकर फरार हो गया था. ड्राइवर गाड़ी लेकर तब फरार हुआ जब वाहन पर सवार दो अन्य कर्मी कैश लेने बैंक में गये हुए थे.
कल कैशवैन के गायब होने का वाकया भीड़भाड़ वाले इलाके केजी रोड में हुआ. वाहन उस वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खड़ा था. कल ही पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की थी.