14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी अभियान के आंकलन के लिए राज्यों का दौरा करेंगे बाबू

नयी दिल्ली : केंद्रीय विभागों में काम करने वाले वरिष्ठ नौकरशाहों को नोटबंदी अभियान का मौके पर पहुंचकर आंकलन करने के लिए राज्यों का दौरा करने और उस पर अपना फीडबैक देने को कहा गया है.कार्मिक विभाग (डीओपीटी) ने अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के और निदेशक या उप सचिव के तौर पर काम […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय विभागों में काम करने वाले वरिष्ठ नौकरशाहों को नोटबंदी अभियान का मौके पर पहुंचकर आंकलन करने के लिए राज्यों का दौरा करने और उस पर अपना फीडबैक देने को कहा गया है.कार्मिक विभाग (डीओपीटी) ने अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के और निदेशक या उप सचिव के तौर पर काम कर रहे 70 वरिष्ठ अधिकारियों के कुल 32 दल बनाए हैं एक आदेश में कहा गया है., ‘‘अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में स्थिति का जमीनी आकलन करने और उसका फीडबैक देने के लिए भेजा गया है.’ ये अधिकारी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से हैं.

इसमें बताया गया है कि तीन अधिकारियों वाले दल गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, पं. बंगाल, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब जाएंगे.दो सदस्यों वाले दल तेलंगाना, केरल, हरियाणा, छत्तीसगढ, झारखंड, गोवा और असम जाएंगे. एक अधिकारियों वाले दल नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और सिक्किम जाएंगे.डीओपीटी के मुताबिक उनके दौरे की तारीख और उद्देश्य आर्थिक मामलों के विभाग तय करेंगे.केंद्र सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 नोटों को अमान्य करार दे दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें