नयी दिल्ली : तेलंगाना विधेयक का विरोध कर रहे एक सांसद ने आज लोकसभा में काली मिर्च का स्प्रे कर दिया. जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गयी. सांसदों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और खांसी आना शुरु हो गयी. कुछ सांसदों ने मारपीट की और चाकू और हंटर निकाल लिया. पूरे विश्व में सबसे बडा गणतंत्र माने जाने वाले भारत के इतिहास में आज का दिन ब्लैक डे के रूप में जाना जायेगा. इस पूरे घटनाक्रम पर नेताओं ने कुछ प्रकार अपनी प्रतिक्रिया दी.
मीरा कुमार : आज का दिन हमें शर्मसार करने वाला है. हमारे लोकतंत्र की साख पूरे विश्व में है, लेकिन आज वह धूमिल हो गयी.
कमलनाथ : लोकसभा में आज जो कुछ हुआ, वह संसदीय लोकतंत्र पर धब्बा है.
गुरुदास दासगुप्ता : भाकपा सदस्य ने एल राजगोपाल को गिरफ्तार किये जाने की मांग की.
संसद में जो भी हुआ वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि शर्मनाक है. इसके लिए केवल और केवल कांग्रेस नेतृत्व जिम्मेवार है. उनकी पकड़ जनता के बीच तो कम हुयी है लेकिन आज पता चला कि अपने सांसदों के बीच भी उनकी कोई पकड़ नहीं है.
सुषमा स्वराज,बीजेपी नेता