नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी रैलियों पर खर्च होने वाले पैसे पर खुद को पाक-साफ साबित करें.
आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी की हर रैली पर 50-55 करोड़ रुपये खर्च होता है. होर्डिग, मंच, यात्रा और रैली में आने वालों को किये जानेवाले भुगतान में बहुत सारी रकम खर्च होती है. भाजपा को इस खर्च को पारदर्शी बनाना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि पैसे कहां से आये हैं.’