नयी दिल्ली: संसद में पारित लोकपाल विधेयक का बचाव करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज कहा कि दिल्ली को बस किसी संशोधित लोकायुक्त की जरुरत है जो सिर्फ ‘‘सहयोगात्मक रुख’’ से संभव है.
टीम अन्ना की सदस्य किरण ने माइक्रो ब्लाग साइट पर ट्वीट किया, ‘‘देश में पहले ही एक उपयोगी लोकपाल अधिनियम है. दिल्ली को बस एक संशोधित लोकायुक्त की जरुरत है जो तभी संभव है जब रुख सहयोगात्मक हो.’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पारित कराना चाहते हैं. किरण बेदी इस विधेयक की आलोचना कर रही हैं.दो दिन पहले, किरण ने कहा था कि जन लोकपाल विधेयक सभी संबंधित पक्षों के बीच वितरित किया जाना चाहिए था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘प्रस्तावित लोकायुक्त के बारे में कोई नहीं जानता. क्यों अंतिम रुप देने से पहले कोई पूर्व परामर्श या आम सहमति नहीं बनाई गई? क्यों यह वेबसाइट पर भी नहीं है?’’