नयी दिल्ली,: ‘मोहल्ला सभा’ के गठन के जरिए सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के लक्ष्य से आम आदमी पार्टी की ओर से लाए जा रहे स्वराज विधेयक पर आज दिल्ली कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को बैठक कर विधेयक पर चर्चा की और उसे अंतिम रुप दिया. इस विधेयक के जरिए मोहल्ला सभा के गठन और स्थानीय समस्याओं को हल करने का अधिकार जनता को देने का लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था, ‘‘स्वराज विधेयक पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विभागों के 25 सचिवों की बैठक बुलायी गई है.’’