नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे सीमांध्र के एक सांसद ने आज धमकी दी कि यदि सरकार ने तेलंगाना विधेयक को संसद में पेश किया तो वह आत्मदाह कर लेंगे.लोकसभा सांसद सब्बम हरी ने कहा, ‘‘यदि तेलंगाना विधेयक पेश करने का कोई भी प्रयास किया गया तो मैं लोकसभा के आसन के सामने आत्मदाह कर लूंगा.’’ अनाकपल्ली से सांसद हरी ने दावा किया कि लोकसभा में उनके दो अन्य साथी भी उनके साथ खुद को आग लगा लेंगे। हालांकि उन्होंने उनके नामों का खुलासा नही किया. केंद्र द्वारा निचले सदन में तेलंगाना विधेयक पेश करने पर राष्ट्रपति से नए सिरे से अनुमति मांगे जाने के बाद सीमांध्र के कांग्रेसी सांसद ने यह ऐलान किया है.
सरकार ने इससे पूर्व पहले इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किए जाने का फैसला किया था. तेलंगाना का मुद्दा आज संसद के दोनों सदनों में छाया रहा जिसके चलते लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद तथा राज्यसभा की बैठक तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के भीतर मतभेद होने के बावजूद सरकार संसद के चालू सत्र में ही तेलंगाना विधेयक को पेश करना चाहती है. तेलंगाना राज्य बनाने संबंधी विवादास्पद विधेयक संसद के चालू सत्र के अंतिम सप्ताह में लोकसभा में पेश किया जा सकता है.