जयपुर : राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में ससुराल से पीहर जा रही एक 16 वर्षीय विवाहिता को बंधक बनाकर तीन परिचितों ने तीन दिन तक कथित रुप से दुष्कर्म किया.अनुसंधान अधिकारी सुरेश कुमार ने ‘भाषा’ को बताया कि विवाहिता अपने ससुराल से पीहर बसवा जाने के लिए बस स्टेंड पर खडी थी उसी समय एक बोलेरो गाडी में पीहर पक्ष के परिचित तीन व्यक्तियों ने उसे गाडी में यह कहकर बैठा लिया कि वे भी बसवा जा रहें है और उसे वहां उतार देंगे.
कुमार के अनुसार विवाहिता गाडी में बैठ गई वे उसे गांव ले जाने की बजाय अलवर जिले में अज्ञात स्थान पर ले गये और तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अलवर जिले के मालाखेडा पेट्रोल पंप के नजदीक उसे फेंककर भाग गये.
विवाहिता ने घर पहुंचकर अपने पति को घटना के बारे में बताया और बसवा थाना में तीनों आरोपियों अशोक मीणा, मौसम मीणा और सुरेन्द्र मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का चिकित्सीय परिक्षण दौसा के राजकीय चिकित्सालय में आज करवाया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है और मामले की जांच जारी है.