14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनायक का पलटवार कहा, डूब रही है कांग्रेस

नयी दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा ओड़िशा सरकार पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पलटवार करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्वी तटीय राज्य समेत समूचे देश में डूब रही है. पटनायक ने बीजद सरकार द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा आदिवासियों और गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र की ओर […]

नयी दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा ओड़िशा सरकार पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पलटवार करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्वी तटीय राज्य समेत समूचे देश में डूब रही है.

पटनायक ने बीजद सरकार द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा आदिवासियों और गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से भेजे गए धन का घपला करने के आरोपों को ‘‘पूरी तरह निराधार’’ और ‘‘गलत’’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ओड़िशा समेत समूचे भारत में डूब रही है.’’ राहुल गांधी ने कल पटनायक को निशाना बनाते हुए बीजद सरकार पर भ्रष्टाचार, केंद्रीय धन का दुरपयोग करने और खनिज संपन्न राज्य में खनन माफिया का साथ देने का आरोप लगाया था.

कटक जिले के सालीपुर शहर के निकट भाटापदा गांव में पार्टी की एक रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पटनायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य से लौह अयस्क और मैंगनीज की भारी लूट की गई है. खनिज की लूट से कुछ लोग लाभान्वित हुए हैं जबकि यहां लोग कष्ट भोग रहे हैं.’’ लोकसभा चुनावों के अतिरिक्त राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.नरेंद्र मोदी की राज्य की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि इसका बहुत असर होगा.’’ पटनायक खाद्यान्न उत्पादन में राज्य के शानदार प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कृषि पुरस्कार हासिल करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें