मुंबई:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना टोल नाकों पर टैक्स देने के खिलाफ है. इसके लिए पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे के विरोध करने के बाद कई टोल नाकों पर तोड़फोड़ भी की गयी. अब एमएनएस टोल टैक्स का विरोध बड़े पैमाने पर करेगी.
12 फरवरी को पार्टी महाराष्ट्र में रास्ता रोको आंदोलन करेगी. राज ठाकरे के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता महाराष्ट्र के कई टोल नाकों पर तोड़फोड़ कर वसूली का विरोध करते आ रहे हैं. इसी वसूली का संगठित तौर पर विरोध करने के लिए रविवार को पुणे में राज ने रैली की, जहां पूरे राज्य से आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने रास्ता रोको आंदोलन का आह्वान किया. राज ने सरकार को चेतावनी भी दी कि आंदोलन का नेतृत्व वह खुद करेंगे.