14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी छूआछूत का शिकार होता हूं:मोदी

कोच्चि: कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने देश में पिछले 60 साल में ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन किया है और दलितों तथा पिछड़े समुदाय के अधिकारों को छीनने की ‘‘साजिश’’ की है. मोदी ने […]

कोच्चि: कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने देश में पिछले 60 साल में ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन किया है और दलितों तथा पिछड़े समुदाय के अधिकारों को छीनने की ‘‘साजिश’’ की है.

मोदी ने कहा कि न्यायमूर्ति रंगनाथ आयोग को जहर के बीज बोने के लिए इस्तेमाल किया गया. यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने यह कह कर दलितों और पिछड़ों को लुभाने की कोशिश की कि बी आर अंबेडकर द्वारा इन समुदायों को दिए गए अधिकारों को छीनने की ‘‘साजिश’’ की गयी है. दलित फोरम की एक बैठक में मोदी ने लोगों की तरफ इशारा करते हुए वादा किया कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद वह अपने ‘‘परिवार’’ के लिए कुछ करना चाहेंगे.

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 60 साल में लोग बांटने और राज करने के लिए वोट बैंक की राजनीति में शामिल हुए. इससे हमारा बंटवारा हुआ और हम कई हिस्सों में टूटे. वे जहर की खेती करने में विशेषज्ञ हैं. धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों पर रंगनाथ मिश्र आयोग जहर के बीज बोने के लिए ही गठित किया गया.’’ पिछले हफ्ते कर्नाटक की यात्रा के दौरान संप्रग अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने विपक्षी भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए जहर की खेती करने का आरोप लगाया था. मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस जहर के बीज बो रही है.

मोदी ने सभा में उपस्थित जनसमूह को अपने परिवार के रुप में संकेत करते हुए वादा किया कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद कहा कि वह अपने परिवार के लिए काम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आगामी दशक पिछड़े समुदायों के सदस्यों का दशक होगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 60 साल तक लोग बांटो और राज करो के लिए वोट बैंक की राजनीति करते रहे. इससे हमारे बीच विभाजन पैदा हुआ और हम बंटते चले गए. वे जहर की खेती में माहिर हैं. रंगनाथ मिश्र आयोग जहर का बीज बोने के लिए बनाया गया था.’’ इस सभा का आयोजन अनुसूचित जाति के एक प्रमुख संगठन केरल पुलायर महासभा ने किया था.

पिछले सप्ताह कर्नाटक की यात्रा के दौरान संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने विपक्ष भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए जहर की खेती करने का आरोप लगाया था.मोदी ने यह कहते हुए पलटवार किया कि भाजपा नहीं , बल्कि कांग्रेस जहर की खेती करती है. नेहरु गांधी परिवार पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए मोदी ने आज कहा, ‘‘एक परिवार सोचता है कि उसने ही देश के लिए सबकुछ किया :किसी और ने नहीं:’’

मोदी ने जनसमूह से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. अब मैं अपने परिवार के लिए कुछ करुंगा. उस परिवार के लिए नहीं जिसमें मैं पैदा हुआ. आप लोग मेरा परिवार हैं. ’’ बी आर अंबेडकर, पंडित करुपन और ज्योतिबा फुले सहित कई अन्य का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पूरी विनम्रता और विश्वास के साथ मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगले दस सालों में दलितों, पिछडे वर्गों एवं हाशिये पर रह रहे अन्य वर्गों की बात सुनी जाएगी. ’’ उन्होंने कहा कि पिछली सदी का इतिहास बताता है कि ज्यादातर सुधारवादी पिछड़े या दलित समुदाय के थे जिन्होंने वंचित वर्ग की सेवा में अपना जीवन बिता दिया. मोदी ने कहा मैं आज भी छूआछूत का शिकार होता रहा हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें