नयी दिल्ली:जन लोकपाल विधेयक पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के रुख का समर्थन करते हुए जाने माने चिंतक के एन गोविंदाचार्य ने आज कहा कि जो लोग इन्हें आराजक कह रहें हैं, वे नैतिक राजनीति के बढने से अपने आप को खतरे में पा रहे हैं.
गोविंदाचार्य ने ‘कहा, ‘‘मेरी जानकारी में नैतिक एवं मूल्यों पर आधारित राजनीति को आगे बढाने का प्रयास करने वाले संगठन लोकसत्ता, आम आदमी पार्टी, नवभारत पार्टी आपस में संवाद और सहयोग की स्थिति में पहुंच रहे हैं. बहुत सी जगह इनमें संवाद आपने आप ही हो रहा है.’’ जन लोकपाल विधेयक पर दिल्ली की आप सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) ठीक किया है.
नैतिकता पर आधारित वैकल्पिक राजनीति वक्त की जरुरत है. जो लोग उन्हें ‘अराजक’ कह रहे हैं, ऐसा कहने वाले लोग संविधान के नाम पर स्वार्थो की दादागिरी जनता पर थोप रहे हैं.ऐसे लोग धनबल एवं थैलीशाही के मातहत दलों के दिशाहीन एवं अवसरवादी आधिपत्य को संरक्षण दे रहे हैं.’’ गोविंदाचार्य ने कहा कि अधिकांश संगठनों में आंतरिक लोकतंत्र नदारद है जहां पर व्यक्तियों एवं गुटों की संगठनात्मक तानाशाही चल रही हैं.