बेनॉलिम (गोवा) : ब्रिक्स के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. ब्रिक्स के सभी सदस्यों के राष्ट्राध्यक्ष गोवा पहुंच चुके हैं. आज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हुई. इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
Ours is a truly privileged and unique relationship: PM Modi on India-Russia #BRICS2016 pic.twitter.com/uBUNYa7LEK
— ANI (@ANI) October 15, 2016
बैठक में कई समझौते हुए. लेकिन सबसे अहम समझौता मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस 400 का अहम समझौता हुआ, इस समझौते के साथ ही भारत की सैन्य शक्ति और मजबूत हो गयी है. इन समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ ही दोनों देशों के संबंध और मजबूत हो गये.भारत और रूस के बीच 16 समझौते हुए. जिसमें रक्षा सहित कई अहम समझौते शामिल हैं.
Ours is a truly privileged and unique relationship: PM Modi on India-Russia #BRICS2016 pic.twitter.com/uBUNYa7LEK
— ANI (@ANI) October 15, 2016
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो नये दोस्तों से बेहतर एक पुराना दोस्त होता हैं. मोदी ने भारत के प्रति रूस के रवैये की तारीफ की. पीएम मोदी ने रूस और भारत के बीच हुए समझौते की जानकारी दी. जिसमें एस 400 समेत कई सैन्य सौदों की चर्चा की जिसमें कमोव हैलीकॉप्टर जैसे सौदे भी शामिल थे. जिसका निर्माण भारत में ही होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा को लेकर भी बातचीत भी हुई है. आतंकवाद के मुद्दे पर रूस भारत के साथ है. इसके अलावा सलाना सैन्य अद्योगिक सम्मेलन के लिए भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है.
Goa: Signing of Memorandums of Understanding between India and Russia #BRICS2016 pic.twitter.com/J00g4SRJFC
— ANI (@ANI) October 15, 2016
रूस से भारत के 16 समझौते हुए .इन समझौतों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन एक साझा प्रैस कॉन्फ्रेंस किया और दोनों ने संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया . इस दौरान दोनों पक्ष रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर कर अपनी ‘विशेष एवं विशिष्ट भागीदारी’ को मजबूत करने पर ध्यान दिया.
BRICS Summit 2016: Chinese President Xi Jinping arrives in Goa pic.twitter.com/pTemQgo6NG
— ANI (@ANI) October 15, 2016
भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले मॉस्को में भारतीय दूत पंकज सरन ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के साथ रूस के हालिया सैन्य अभ्यास की बात है तो ‘हम अपनी चिंताएं और विचार व्यक्त कर चुके हैं. हमें यकीन है कि रूस हमारी चिंता पर ध्यान देगा.’ इस पर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है.
Goa: PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin begin with restricted talks #BRICS2016 (Pic Source: MEA) pic.twitter.com/h1hTzKjM9P
— ANI (@ANI) October 15, 2016
वहीं सम्मेलन स्थल के बाहर तिब्बती शरणार्थियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया .
Goa: Tibetans stage protest in Margao, hold placards with 'Free Tibet and end the occupation' and 'China OUT of Tibet now' slogans pic.twitter.com/O7LUQrWdXG
— ANI (@ANI) October 15, 2016
#WATCH Russian President Vladimir Putin arrives in Goa for the #BRICSSummit pic.twitter.com/7GvoRz4zqo
— ANI (@ANI) October 15, 2016
रूस से भारत के 16 समझौते हुए .इन समझौतों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन एक साझा प्रैस कॉन्फ्रेंस किया और दोनों ने संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया . इस दौरान दोनों पक्ष रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर कर अपनी ‘विशेष एवं विशिष्ट भागीदारी’ को मजबूत करने पर ध्यान दिया.
Goa: Brazilian President Michel Temer arrives in Dabolim city for the #BRICSSummit pic.twitter.com/EGosQuZqWC
— ANI (@ANI) October 15, 2016