मैनेजमेंट में कैिरयर को एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने के विकल्प के तौर जाना जाता है. मैनेजमेंट कोर्स करनेवालों के लिए तरक्की की संभावनाएं ग्लोबलाइजेशन के बाद खास तौर पर बढ़ी हैं. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बहुत से युवा मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश को तरजीह देते हैं. ऐसे युवाओं के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) – 2017 से बनेगी एआइसीटीइ से मान्यताप्राप्त संस्थान एवं कोर्स में प्रवेश की राह. इस टेस्ट के बारे में जानें विस्तार से…
मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है. आप भी अगर मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएं. सीमैट-2017 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा के स्कोर से देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश पा सकते हैं.
कौन दे सकता है सीमैट
यदि आप भारत के नागरिक हैं और आपने मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया है, तो सीमैट देने के लिए पात्र हैं. ग्रेजुएशन के फाइनल इयर के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)- 2017 का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी, 2017 को किया जायेगा. दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पटना, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सहित देश के 62 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी.
परीक्षा के पैटर्न को जानें
सीमैट तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है, जिसमें कुल 400 अंक के 100 प्रश्न होंगे. इसके पाठ्यक्रम में शामिल हर विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. क्वांटिटेटिव टेक्निक एवं डाटा इंटरप्रिटेशन से 100 अंक के 25 प्रश्न होंगे. इसी तरह लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस के क्रमश: 100 अंक के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.
सीमैट में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. ट्रायल टेस्ट की सुविधा 15 दिसंबर, 2016 से उपलब्ध होगी. ट्रायल टेस्ट अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के तरीकों को समझने के लिहाज से बेहद उपयोगी माना जाता है. एआइसीटीइ की वेबसाइट से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
आप अगर सीमैट में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता के लिए जरूरी है कि सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें. इसके बाद प्रश्नों को हल करने के अभ्यास को तैयारी का हिस्सा बनाएं. किसी भी परीक्षा के लिहाज से टाइम मैनेजमेंट खास अहमियत रखता है, इसलिए पाठ्यक्रम के हर हिस्से को अच्छे से तैयार करने के लिए समय प्रबंधन सही रखें. पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों से प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिल सकती है. तैयारी के लिए इंटरनेट की मदद लेना भी उपयोगी होगा.
इन कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश
सीमैट के स्कोर के आधार पर मैनेजमेंट के विभिन्न पीजी कोर्सेज, जैसे पीजीडीएम, एमबीए, पीजीसीएम एवं एग्जिक्यूटिव पीजीडीएम प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. आपके पास अगर वैध सीमैट स्कोर है, तो आप एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ यूनिवर्सिटी/ डिपार्टमेंट/ कॉलेज में संचालित होनेवाले मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
संभावनाएं हैं बहुत
बैंकिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, रीयल एस्टेट, एविएशन आदि सहित आज लगभग हर सेक्टर में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की मांग है. मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी कॉरपोरेट हाउस या मल्टीनेशनल कंपनी से जाॅब शुरू कर सकते हैं. स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का विकल्प तो है ही. मैनेजमेंट डिग्री होल्डर की तकरीबन हर कंपनी में हमेशा मांग रहती है, जिनमें आप ऑपरेशन मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, इवेंट मैनेजर, हॉस्पिटेलिटी मैनेजर आदि के तौर पर जॉब कर सकते हैं. मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद प्राइवेट ही नहीं, गवर्नमेंट सेक्टर में भी कैरियर बनाने के मौके मौजूद हैं.
कैसे करें आवेदन
एआइसीटीइ की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. अन्य आवश्यक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : सीमैट-2017 के लिए 10 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वेबसाइट : http://aicte-cmat.in/College/Index_New.aspx
फोन नंबर या इ-मेल से भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी : 022-66258304/ customercare@aicte-cmat.in