नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ महात्मा गांधी के पोते और पश्चिम बंगाल के गवर्नर रह चुके गोपालकृष्ण गांधी को उतारने की तैयारी में है.
खबर है कि आप लगातार गांधी से संपर्क में है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि मुझे ‘आप’ की विचारधारा में विश्वास है और उम्मीद करता हूं कि पार्टी राजनीति में बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा, मैं न तो पार्टी जॉइन करूंगा और न ही चुनाव लड़ूंगा.
इधर आप पार्टी के एक नेता ने कहा कि इसमें हमारी कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल ने जिन 30 लोगों को बेईमान करार दिया था, उनमें से ज्यादा से ज्यादा लोगों के खिलाफ हम उम्मीदवार की घोषणा कर दें. गांधी के अलावा पार्टी ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई कुरैशी, पूर्व सीएजी विनोद राय, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव, बिशन सिंह बेदी और पूर्व राजनयिक केसी सिंह से भी संपर्क साधा है.