नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उन्हें संदेह है कि संसद के इस सत्र में लेखानुदान को छोड़ कोई और महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो सकेगा.
उन्होंने कहा, यदि संसद की बैठक कानून पारित करने के लिए न हो और आज से आप देखेंगे कि संसद की बैठक होगी, पर मुझे संदेश है कि यह कोई नया कानून पारित करेगी. उन्होंने कहा, हमें हर रोज संसद में उपस्थित होने की रस्म अदा करनी है और खाली हाथ लौट जाना है.चिदंबरम श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स (एसआरसीसी) के एक सम्मेलन में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.