नयी दिल्ली: नौकरी देने के बहाने महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में आम आदमी पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी की पहचान रमन स्वामी के तौर पर की गयी है जिसे 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसे 8 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
शिकायत के अनुसार महिला ने दक्षिण दिल्ली के हरिकेश नगर में रहने वाले स्वामी से हाल ही में मुलाकात की थी और नौकरी दिलाने में मदद का आग्रह किया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने हमें बताया कि स्वामी ने बाद में उसे ओखला में मिलने बुलाया. जब वह वहां पहुंची तो वह महिला को अपनी कार में बिठाकर एक घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. उसने इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी.’’ हालांकि महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी.
पुलिस ने कहा कि मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि के बाद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया. स्वामी पिछले साल दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आप में शामिल हुआ था और उसने ओखला विधानसभा से टिकट भी मांगा था.