जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तीसरा मोर्चा उभर कर सामने आएगा. देश में तीसरा मोर्चा बनने के संबंध में प्रश्न करने पर फारुक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीसरा मोर्चा लंबे समय से खबरों में है. उसके बारे में बात हो रही है. मुझे लगता है कि चुनाव समाप्त होने के बाद ही तीसरा मोर्चा उभरेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार चुनाव समाप्त हो जाए और सीटों की संख्या स्पष्ट हो जाए तभी कोई इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है कि यह :तीसरा मोर्चा: संभव है या नहीं. और इसका नेतृत्व कौन करेगा.’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘बात जहां तक करुणानिधि के साथ हुई बैठक की है, मैंने उनके साथ अपने संबंधों के कारण भेंट की थी. वह मेरे पिता के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं. मेरी एकमात्र चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर है. उसमें कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं था.’’