नयी दिल्ली : दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के बाद अब शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया पर धोखाधड़ी का आरोप लग रहा है. पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसौदिया पर आरोप है कि एनजीओ कबीर के लिए जो विदेशी फंड्स आए थे, उसका उन्होंने निजी इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इस एनजीओ की गवर्निंग बॉडी में हैं.
मामला पुराना है और गृह मंत्रालय के अकाउंट कंट्रोलर की ओर से जांच में कहा गया है, ‘कई मामलों में बताए गए खर्च और उसके कागजात में कोई मेल नहीं हैं. बताया गया है कि उनजीओ की ओर से 2008 से 2011-12 के दौरान आरटीआई के कार्यकर्ताओं को 17.7 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.