14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्‍किल में ‘आप” : अब विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ केस दर्ज

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के विधायकों पर लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं और कई विधायक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. ताजा मामले में तुलकाबाद से आप विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ केस दर्ज […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के विधायकों पर लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं और कई विधायक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. ताजा मामले में तुलकाबाद से आप विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुगलकाबाद से आप के विधायक सही राम पहलवान पर सोमवार को एक युवक की पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने योगेश विधुडी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. योगेश ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके भाई तथा करीबी सहयोगी ललित और सुभाष ने उसकी पिटाई की. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

आप विधायक सहीराम पर धमकी देने का भी आरोप लगा है. उनके खिलाफ सोमवार को दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. एक शख्स की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 324, 341 और 506/34 के तहत केस दर्ज किया है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह आप विधायक सरिता सिंह पर रिश्वक लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इसके पहले पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर भी एक महिला ने छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लग चुका है. इतना ही नहीं सेक्स सीडी में फंसे मंत्री हाल ही में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. उनकी सेक्स सीडी सामने आने के बाद मंत्री पद से उन्हें हटा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें