13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी बोले, जेटली से वे बेहतर FM साबित होंगे, सरदार के बाद राजनाथ हैं सबसे बेहतर HM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी का अगर किसी कार्यक्रम में शामिल हों, तो यह मुमकिन नहीं कि वहां से कोई सुर्खी नही निकले. स्वामी ने इंडिया टूड के कार्यक्रम में आज जम्मू कश्मीर, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह के मुद्दे पर एक साथ बयान दिया. एक ओर उन्होंने जहां कश्मीर सरकार को बरखास्त […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी का अगर किसी कार्यक्रम में शामिल हों, तो यह मुमकिन नहीं कि वहां से कोई सुर्खी नही निकले. स्वामी ने इंडिया टूड के कार्यक्रम में आज जम्मू कश्मीर, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह के मुद्दे पर एक साथ बयान दिया. एक ओर उन्होंने जहां कश्मीर सरकार को बरखास्त करने की बात कही, वहींकहाकि वे अरुण जेटली से बेहतर वित्तमंत्री साबित होंगे. वहीं, स्वामी ने इस सवाल के जवाब में कि क्या वे राजनाथ से बेहतर गृहमंत्री शामिल होंगे, कहा – राजनाथ सिंह मेरे दोस्त हैं अौर सरदार पटेल के बाद वे देश के सबसे बेहतर गृहमंत्री हैं.

स्वामी ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अर्थशास्त्री हूं. वह अरुण जेटली वकील हैं. वह मुझसे बेहतर कैसे हो सकते हैं.’ स्वामी की जेटली से खुली अदावत चलती है.

‘इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट’ में स्वामी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह जेटली से बेहतर वित्त मंत्री बनेंगे. स्वामी द्वारा आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की लगातार आलोचना को भी जेटली पर परोक्ष हमले के तौर पर देखा जाता था.

एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर स्वामी वित्त मंत्री होते तो महंगाई पर लगाम कस सकते थे जिसके बाद यह जवाब आया. स्वामी ने कहा, ‘‘दक्षिण के ब्राह्मणों और उत्तर के ब्राह्मणों में लंबे समय से लड़ाई चलती रही है.’ मंच संचालक ने जब पूछा कि क्या भाजपा ने उनके बोलने पर रोकलगायी है तो स्वामी ने जेटली पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मेरे ऊपर कोई रोक नहीं लगी है. आपकी समस्या यह है कि आप जेटली से काफी बातें करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें