14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट में चार घायल व्यक्तियों में सेना अधिकारी, दो पुत्र शामिल

शिमला : शिमला में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके दो पुत्रों सहित चार व्यक्ति आज उस समय घायल हो गए जब वह यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के पास स्थित अपने आवास के बाहर कूड़ा जला रहे थे. पुलिस के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल विकास शर्मा (37) दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने दो पुत्रों आर्यन […]

शिमला : शिमला में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके दो पुत्रों सहित चार व्यक्ति आज उस समय घायल हो गए जब वह यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के पास स्थित अपने आवास के बाहर कूड़ा जला रहे थे. पुलिस के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल विकास शर्मा (37) दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने दो पुत्रों आर्यन (10), साश्वत (चार) और घर में काम करने वाली मनजिंदर के साथ कूड़ा जला रहे थे. चारों घायल हैं.

सूत्रों के अनुसार कि विकास को ‘‘गोली से चोट लगी है’’ और उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है. पुलिस को संदेह है कि कूड़े में कुछ फेंकी गई गोलियां हों. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या चौहान ने कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

सौम्या ने कहा कि विकास अपना आवास खाली कर रहे थे क्योंकि उन्हें पदोन्नति के साथ अन्य स्थान पर स्थानांतरण कर दिया गया था और वह कूड़ा जला रहे थे कि विस्फोट हो गया.

सौम्या ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट क्यों हुआ, हम उसके पीछे कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और उनकी रिपोर्ट के बाद ही विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें