जयपुर : जयपुर जिले के चाकसू थाना क्षेत्र में कल दो युवकों ने एक बालिका को अगवा करने के बाद दुष्कर्म किया. चाकसू थाना पुलिस के अनुसार चौपहिया वाहन में सवार होकर आये दो युवकों ने बालिका को उस समय अगवा किया जब वे शाम को बाजार जा रही थी. आरोपियों ने चौदह साल की बालिका को जबरन जीप में डालकर उसे सूनसान खेत में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया.
बाद में वे उसे अचेत हालत में छोडकर भाग गए. पुलिस के अनुसार पीडिता के परिजनों की ओर से आज नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है. आरोपी नजदीकी रिश्तेदार है. पुलिस ने भैरु सिंह और श्रीराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.