हैदराबाद: भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि जब भी संसद में तेलंगाना विधेयक पेश किया जाएगा तब वे सीमांध्र क्षेत्र की चिंताओं और समस्याओं पर चर्चा की वकालत करेंगे. आज अनंतपुर में एक सार्वजनिक बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र की समस्याओं को निश्चित रुप से हल किया जाना चाहिए :आंध्र प्रदेश का विभाजन को देखते हुए.
हालांकि प्रशासनिक सुविधाओं को देखते हुए भाजपा राज्य के विभाजन का समर्थन करती है ताकि क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरुप क्षेत्र का विकास हो. हम सरकार को सीमांध्र क्षेत्र के हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाने देंगे.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा तटीय आंध्र और रायलसीमा के विभिन्न इलाकों में ‘विकास गलियारे’ के गठन का समर्थन करती है साथ ही दोनों क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कर में छूट चाहती है.