नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आप से निकाले गये विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कुछ विधायकों के साथ मिलकर आप की सरकार को अपना वादा पूरा करने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है. बिन्नी ने कहा कि अगर आप अपना वादा 48 घंटो को अंदर पूरा नहीं करती तो हम इस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.इस संबंध में जानकारी देने के लिए आज बिन्नी एक प्रेस कॉंफ्रेंस करने वाले हैं.
बिन्नी ने दावा कि उनके साथ और कई विधायक हैं जो चाहते है कि केजरीवाल अपना वादा जल्द पूरा करें.बिन्नी के अलावा जिन दो विधायकों ने समर्थन वापसी पर विचार करने की धमकी दी है उनमें जेडीयू विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामवीर सिंह शौकीन शामिल हैं. इनका दावा है कि इनके साथ और भी दो विधायक हैं
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को विधानसभा में बहुमत प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में 37 वोट मिले थे, जिनमें से 28 पार्टी के, 7 कांग्रेस के जबकि दो शोएब इकबाल और रामवीर सिंह शौकीन के थे. आज आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक बिन्नी और शोएब व रामवीर एक मंच पर आए और उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस की.
इन तीन विधायकों ने अगर सरकार के विरोध में बीजेपी के 32 विधायकों के साथ वोटिंग कर दी तो सरकार गिर जाएगी. विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि हमारे पास ऐसे लोगों की लिस्ट है जो बिजली बिल न भरने के चलते जेल में हैं लेकिन सरकार उनकी मदद करने की बजाय लोकसभा चुनाव की चिंता में लगी है. जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन एक महीने में वो कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए.