नयी दिल्ली : सीबीआई ने अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या के मामले में हिंदू जनजागृति समिति के वीरेन्द्र सिंह तावडे को आरोपित किया है. समिति कथित रूप से सनातन संस्था से जुड़ी है जिसका नाम एक अन्य तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में जांच के दौरान सामने आया है. पानसरे की हत्या फरवरी 2015 में हुई.
Advertisement
दाभोलकर हत्याकांड : सीबीआई ने तावडे के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली : सीबीआई ने अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या के मामले में हिंदू जनजागृति समिति के वीरेन्द्र सिंह तावडे को आरोपित किया है. समिति कथित रूप से सनातन संस्था से जुड़ी है जिसका नाम एक अन्य तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के सिलसिले में जांच के दौरान सामने […]
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) ओर 302 (हत्या) के तहत तावडे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.सीबीआइ ने पुणे के सीबीआइ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है.बंबई उच्च न्यायालय ने मई 2014 में सीबीआई को दाभोलकर हत्याकांड की जांच सौंपी थी. 20 अगस्त 2013 को दिन-दहाड़े दाभोलकर की हत्या कर दी गई.
सीबीआई ने इस साल जून में तावड़े को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सनातन संस्था के कार्यकर्ता सारंग अकोलकर का एक कथित अनुयाई की भी जांच की जा रही है. गोवा में 2009 में हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआईए के आग्रह पर इंटरपोल ने 2012 में अकोलकर के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement