नयी दिल्ली: सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रांची में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश के समक्ष केंद्रीय जांच ब्यूरो ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आय के ज्ञात स्नेतों से अधिक संपत्ति रखने के लिए आरोप पत्र दाखिल किया. उनके साथी के खिलाफ इसी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.’’
अधिकारी ने कहा कि कोड़ा की संपत्ति और खर्च में करीब 8.2 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया है. कोड़ा 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे. उन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले के साथ ही धनशोधन का आरोप है. धन शोधन के आरोप की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.
झारखंड सतर्कता ब्यूरो ने दो जुलाई, 2009 को कोड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में इस मामले को झारखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई के सुपुर्द कर दिया.