बेंगलूर: भ्रष्ट नेताओं की सूची के लिए आप की आलोचना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने आज इसे सस्ता प्रचार बताया और इसमें पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का नाम शामिल किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नैतिकता पर सवाल खड़े किए.
नायडू ने यहां ‘‘चायवाला मेरा पीएम’’ अभियान के तहत संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जिस दिन आप ने कांग्रेस की मदद से दिल्ली में सरकार बनायी, उस दिन उनकी नैतिकता समाप्त हो गयी और किसी अन्य पर अंगुली उठाने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोग उन पर हंस रहे हैं. यह कुछ और नहीं बल्कि सस्ती लोकप्रियता है और लोग इस पर भरोसा नहीं करेंगे. या वह (केजरीवाल) भारत के उच्चतम न्यायालय हैं.’’