नयी दिल्ली : भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र की वैवाहिक स्थिति पर विवाद हमेशा से होते रहे हैं. कहा तो यह भी जाता है कि वे अपने दस्तावेजों में वैवाहिक स्थिति के कॉलम को खाली छोड देते हैं. कुछ समय पहले तो उनके विरोधियों ने यह आरोप भी लगाया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को छोड दिया है. उनकी पत्नी के रूप में एक नाम सामने आया है, जशोदा बेन का. वे खुद को मोदी की पत्नी बताती हैं.
वे एक शिक्षिका रहीं हैं और वर्तमान में सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिये साक्षात्कार में दावा किया है कि वह नरेंद्र मोदी की पत्नी हैं और उनकी शादीशुदा जिंदगी तीन साल चली थी. हालांकि नरेंद्र मोदी अपनी वैवाहिक स्थिति को लेकर उठे विवादों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते और न ही उन्होंने जशोदा बेन के दावों पर कोई प्रतिक्रिया दी.
बेन ने साक्षात्कार में कहा कि उन्हें मोदी के बारे में पढ़कर अच्छा लग रहा है और उन्हें भरोसा है कि एक दिन वह प्रधानमंत्री बनेंगे. शादी और मोदी से संबंध पर किए गए सवाल पर जशोदा बेन ने बताया, ‘मेरी शादी 17 साल की उम्र में हुई थी और इसके बाद मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन वह चाहते थे कि मैं पढ़ाई पूरी करूं. अलग होने के बाद हमारे बीच कभी संपर्क नहीं रहा. हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ था. हमारी शादी तीन साल चली और इस दौरान हम केवल तीन महीने ही साथ रहे.’
क्या नरेंद्र मोदी के बारे में खबरों पर वह नजर रखती हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जो भी संभव होता है, मैं पढ़ती हूं. मैं अखबार के सारे आर्टिकल्स पढ़ती हूं और टेलीविजन पर न्यूज देखती हूं. उनके बारे में पढ़ना मुझे अच्छा लगता है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मोदी के पास वापस जाएंगी, तो उन्होंने कहा, ‘हम दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं रहा और मुझे नहीं लगता कि वह मुझे कभी कॉल करेंगे. मैं जो भी कह रही हूं उससे मेरा इरादा उन्हें नुकसान पहुंचाने का नहीं है. मैं तो केवल इतना चाहती हूं कि वह जो भी कर रहे हैं उसमें आगे बढ़े. मुझे पता है कि वह एक दिन पीएम जरूर बनेंगे.’
जब उनसे पूछा गया कि मोदी से अलग होने के बाद फिर शादी क्यों नहीं की, तो जवाब दिया कि इस अनुभव के बाद मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मेरा दिल इसे मानने के लिए तैयार नहीं था. जशोदा बेन ने कहा, ‘मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे. मैंने फिर से पढ़ाई शुरू कर दी. इसमें मेरे पिता और भाई ने मदद की.’
क्या आप कानूनी रूप से अभी भी मोदी की पत्नी हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हर बार जब उनका नाम लिया जाता है, तो वहां मेरा भी कहीं ना कहीं जिक्र होता है. आप भी मुझे ढूंढते हुए मेरे पास आए हो. अगर मैं उनकी पत्नी नहीं होती तो आप मुझसे क्यों बात करते?’