नयी दिल्ली : बिजली कंपनियों द्वारा कोष की कमी का हवाला देते हुए बिजली कटौती की घोषणा की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि बिजली कंपनियों पर कैग रिपोर्ट में सब सच सामने आ जायेगा.
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, वे कह रहे हैं कि उनके पास पैसा नहीं है तो उनका पैसा कहां हैं. कैग उनके पैसे का पता लगा रहा है और कैग रिपोर्ट में सब सच सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा, कैग रिपोर्ट के बाद हमें पता चल जाएगा कि सच में वे वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं कि नहीं.
आज से 8-10 घंटे की बिजली कटौती की घोषणा पर बिजली कंपनियों के खिलाफ क्या दिल्ली सरकार कदम उठायेगी इस पर उन्होंने कहा, कैग रिपोर्ट आने दीजिए और इसके तथ्यों के आधार पर हम आगे बढेंगे.