मदुरै: यहां अवनिपुरम के समीप द्रविड़ मुनेत्र कषगम :द्रमुक: के निलंबित नेता एम के अलागिरि के एक करीबी सहयोगी के फार्महाउस पर आज तमिलनाडु पुलिस ने छापा मारा.
पुलिस ने बताया कि एस आर गोपी के फार्महाउस पर छापे में एक एयर गन और एक तलवार जब्त की गई. पुलिस के अनुसार वहां रह रहे लोग पुलिस को देखते ही वहां ताला लगाकर हड़बड़ी में वहां से भाग गए.गोपी उन पांच द्रमुक नेताओं में से एक है जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित कर दिया गया है. कल शहर में द्रमुक नेता अलागिरि का जन्म दिन भव्य तरीके से मनाया गया था और गोपी उसके आयोजक भी थे. गोपी पूर्व मंत्री टी किरुत्तिनान हत्याकांड में बरी हो चुके हैं.