17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमी आतंकी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

भोपाल : आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के फरार आतंकवादी साजिद हुसैन नागौरी उर्फ गुड्डू नागौरी ने कल यहां जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है.मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने साजिद पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. अदालत की […]

भोपाल : आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के फरार आतंकवादी साजिद हुसैन नागौरी उर्फ गुड्डू नागौरी ने कल यहां जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है.मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने साजिद पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. अदालत की सूचना पर पहुंची एटीएस ने साजिद को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार करने के बाद उसे पुन: अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए उसे सात फरवरी तक रिमांड पर लिया है.

उज्जैन जिले के माहिदपुर निवासी साजिद नागौरी पर एटीएस ने गत 19 जनवरी को पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. साजिद ने अपने वकील के साथ कल मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत में आत्मसमर्पण के बाद साजिद ने सीजेएम महेश्वरी से कहा कि उसने आत्मसमर्पण इसलिए किया है कि अखबारों के जरिए उसे पता चला कि एटीएस ने उस पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.आत्मसमर्पण की सूचना के तत्काल बाद एटीएस की टीम ने अदालत पहुंच कर साजिद की औपचारिक गिरफ्तारी की. साजिद ने अदालत में कहा, ‘‘मैं निर्दोष हूं. मैने कोई अपराध नहीं किया है और न ही मेरा किसी घटना में हाथ है’’.

एटीएस के एक अधिकारी ने वकील के माध्यम से अदालत को बताया कि साजिद की काफी दिनों से तलाश है. वह आतंकी गतिविधियों में लिप्त है. उसके फरार होने के कारण उस पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मध्यप्रदेश के उज्जैन एवं माहिदपुर तथा महाराष्ट्र के सोलापुर सहित अन्य शहरों में मिले विस्फोटकों और बमों के बारे में पूछताछ के लिए साजिद को रिमांड पर सौंपा जाए.सीजेएम ने एटीएस की दलील को स्वीकार करते हुए आरोपी साजिद को सात फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. एटीएस ने साजिद से पूछताछ शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें