नयी दिल्ली: एनआईए ने आज यहां एक विशेष अदालत में कहा कि वह दो इतालवी मरीनों के खिलाफ आरोप पत्र के साथ तैयार है और आरोप पत्र तब दायर करेगी जब उच्चतम न्यायालय इतालवी सरकार की ओर से उठाए गए मुद्दे पर फैसला कर लेगा.
इतालवी मरीनों पर साल 2012 में केरल तट से दूर दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने का आरोप है.राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार उच्चतम न्यायालय को इतालवी सरकार की याचिका पर सुनवाई करनी है. उस याचिका में गत तीन फरवरी को दो इतालवी मरीनों पर आतंकवाद निरोधी कानून को लगाने को चुनौती दी गई है.एनआईए के अभियोजक ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा से कहा, ‘‘हम आरोप पत्र के साथ तैयार हैं और हम इसे दायर करेंगे. उच्चतम न्यायालय :याचिका पर: पहले फैसला करेगा.’’
मरीन मस्सीमिलियानो लातोर और साल्वातोर गिरोन के वकील ने दलील दी कि मामले में कार्यवाही तब आगे बढ़नी चाहिए जब शीर्ष अदालत इतालवी सरकार की ओर से दायर याचिका पर फैसला कर ले. अदालत को मरीनों की हिरासत सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध करने वाली एनआईए की याचिका पर दलीलों को सुनना था. अदालत ने मामले की सुनवाई की तारीख 25 फरवरी को निर्धारित कर दी.