सिमडेगा : 29 जनवरी तक हडताल समाप्त नहीं करने पर नौकरी से बरखास्त करने की सरकार की चेतावनी के बाद भी अनुसचिवीय कर्मचारियों को बेमियादी हताल नौवें दिन भी जारी रहा. सभी कर्मी समाहरणालय के निकट धरने पर डटे रहे. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हताल जारी रहेगा. सरकार की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही हम हताल पर हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वाती मिंज, रामनिवास मिश्र, कंचन कुजूर, महेश दास, दिवाकर प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.