शिलांग: मेघालय में सत्ताधारी कांग्रेस को बुधवार को उस समय एक और झटका लगा जब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता निधुराम हाजोंग नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए.
एनपीपी के प्रवक्ता जेम्स के संगमा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गारो पर्वतीय क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निधुराम हाजोंग अपने हजारों समर्थकों के साथ महेंद्रगंज में आयोजित एक बैठक में एनपीपी में शामिल हो गए. इस मौके पर बोलते हुए हाजोंग ने कहा कि उनका पी ए संगमा के नेतृत्व में पर भरोसा है और वह महसूस करते हैं कि मेघालय की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष राज्य की रक्षा और उसमें जान डालने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.
इससे पहले इस महीने के शुरु में पश्चिमी गारो पर्वतीय क्षेत्र से कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता एनपीपी में शामिल हो गए थे.