तेजपुर, असम: असम के सोनितपुर जिले में आज अज्ञात लोगों के हमले में भाकपा माले के 10 समर्थकों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. उपायुक्त ललित गोगोई ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के अज्ञात लोगों ने भाकपा माले के लोगों पर अंतर राज्यीय सीमा पर बोरगांग पुलिस थाने के तहत चौल्दुआ के पास हमला किया जिसमें 10 लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए.
भाकपा माले के महासचिव बिकेक दास ने प्रेट्र को टेलीफोन पर बताया कि पार्टी का एक दल पिछले दो महीने से सीमा पर था जो अरुणाचल प्रदेश से लोगों के अतिक्रमण को रोक रहा था. चौल्दुआ, ठंडापानी वन शिविर से चार किलोमीटर की दूरी पर है जहां नौ जनवरी को अज्ञात लोगों के हमले में वन विभाग का एक कर्मी घायल हो गया था. इसके बाद सोनितपुर प्रशासन ने बीएसएफ का शिविर लगाया था.
दास ने कहा कि मारे गए लोगों के शव घटनास्थल पर है और कम संख्या में सुरक्षाकर्मी होने के कारण इन्हें बरामद नहीं किया जा सका है.इस बीच, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये.गोगोई ने नई दिल्ली से राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि निदरेष लोगों को बचाने एवं अपराधियों को दंडित करने के लिए सभी उपाय किये जाये.मुख्यमंत्री ने हर हाल में कानून एवं व्यवस्था कायम रखने पर बल दिया.