नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग कर रही बरखा सिंह को हटाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाकर उनकी जगह अब मैत्रेयी पुष्पा को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बरखा सिंह का कार्यकाल अभी तीन साल शेष है.
बरखा सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सोमनाथ आम आदमी होते तो उन्हें पेशी में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भारती को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखा है. ममता ने कहा हमने कानून मंत्री सोमनाथ भारती को समन भेजने के बजाय सीधे राष्ट्रपति और उपराज्यपाल को निलंबन के संबंध में पत्र लिखा है.