14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा है चीनी मांझा, इसे प्रतिबंधित करे सरकार : पतंग दुकानदार

नयी दिल्ली : पंद्रह अगस्त से पहले चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगाने की दिल्ली सरकार की असमर्थता के बीच यहां के पतंगों का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने इस पर फौरन रोक लगाने की मांग की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में लगने वाले सालाना पतंग बाजार के […]

नयी दिल्ली : पंद्रह अगस्त से पहले चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगाने की दिल्ली सरकार की असमर्थता के बीच यहां के पतंगों का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने इस पर फौरन रोक लगाने की मांग की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में लगने वाले सालाना पतंग बाजार के दुकानदारों का कहना है कि पतंगबाजी शौक और मनोरंजन के लिए होती है और शौक जब जानलेवा हो जाए जो इसे बंद कर देना चाहिए. उनका कहना है कि चीनी मांझा बहुत ज्यादा खतरनाक है और इसे फौरन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते 20 बरस से लाल कुआं में पतंग की दुकान लगाने के लिए जयपुर से आने वाले मो जावेद और मो खालिद ने बताया, ‘यह मांझा बहुत ही खतरनाक है. यह मांझा नायलॉन से बनता है और इसमें कांच और लौह कण लगाए जाते हैं और यह स्ट्रेचेबल होता है. इस वजह से यह आसानी से नहीं टूटता है और खिंचता जाता है. यह परिंदो के लिए जानलेवा है. देसी मांझा सूत से बनता है और यह अगर परिंदे के किसी अंग में फंसता है तो वह टूट जाता है लेकिन चीनी मांझा जिस अंग में फंसेगा उस अंग को ही काट देगा.’

उन्होंने कहा कि इस मांझे में लौह कण लगे होने की वजह से बिजली के तारों से टकराने पर यह शॉट कर सकता है और पतंग उडाने वाले को करंट लग सकता है, जबकि देसी मांझा अटकने पर टूट जाता है. वहीं अन्य दुकानदार मो निजाम कुरैशी ने कहा, ‘पतंगबाजी शौक और मनोरंजन के लिए की जाती है और चीनी मांझे से पतंग उडाना खतरनाक है और जो शौक लोगों के लिए खतरा बने उसे बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांझे को बेचना दुकानदारों के लिए भी फायदेमंद नहीं है. इसमें मुनाफा नहीं है. चीनी मांझे की छह रील की एक चरखी (एक रील में करीब एक हजार मीटर) 400 रुपये की आती है जबकि देसी मांझे की छह रील की चरखी 1800 रुपये तक की आती है.

एक अन्य दुकानदार मौ वसीम ने भी चीनी मांझे को प्रतिबंधित करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह और बहुत से दुकानदार नायलॉन से बने इस मांझे को नहीं बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास पुराना स्टॉक पडा होगा तो वही इसे बेच रहा है. उन्होंने कहा हालांकि लोग इस मांझे को मांगने आ रहे हैं लेकिन फिर भी हम इसे नहीं बेच रहे हैं.

हथकरघा लघु पतंग उद्योग समिति के (दिल्ली क्षेत्र) के महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि नायलॉन से बना यह मांझा चीनी नहीं बल्कि भारतीय ही है. यह मांझा मशीन से बनता है और इसकी पैकिंग की वजह से लोग इसे चीनी मांझा समझते हैं. उन्होंने कहा 15 अगस्त से पहले अगर सरकार इसे प्रतिबंधित करती है तो थोक दुकानदारों को इसका नुकसान नहीं होगा लेकिन खुदरा दुकान जरुर नुकसान उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें