रांची : सीबीआइ की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़ा मामला आरसी 64 ए/96 में मंगलवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद का बयान दर्ज नहीं हो सका.
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सीताराम प्रसाद की अदालत में लालू प्रसाद ने वकील के माध्यम से आवेदन देकर अदालत से दो हफ्ते का समय मांगा है. आवेदन में कहा गया है कि लालू बीमारी की वजह से अदालत में उपस्थित नहीं हो सकते. गौरतलब है कि यह मामला देवघर कोषागार से 53 लाख 84 हजार रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.