नयी दिल्ली : देश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश से असम, मेघालय, बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ की स्थिति नाजुक हो गई है जहां 31 लोग मारे जा चुके हैं. दिल्ली और गुडगांव में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, वहीं ओडिशा में बिजली गिरने से 27 लोग मारे गए. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि असम में बाढ से 26 लोगों की मृत्यु हुई है और इस राज्य के 28 जिलों में 3,300 से अधिक गांवों में करीब 37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
Advertisement
उत्तर, पूर्व भारत में भारी बारिश, बाढ़ से 31, बिजली गिरने से 27 मरे
नयी दिल्ली : देश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश से असम, मेघालय, बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ की स्थिति नाजुक हो गई है जहां 31 लोग मारे जा चुके हैं. दिल्ली और गुडगांव में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, वहीं ओडिशा में बिजली गिरने से 27 लोग मारे गए. केंद्रीय गृह […]
आधिकारिक रपटों के मुताबिक, अरणाचल प्रदेश और भूटान के उपरी जल संग्रहण इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ का जलस्तर बढ गया है. मेघालय में आज पश्चिम गारो हिल्स जिले के बाढ की चपटे में आने से कम से कम तीन लोग मारे गए और दो लापता हैं.
यद्यपि ब्रह्मपुत्र और जिंजिराम नदियों के बहाव में मामूली गिरावट आई है, कई गांव लगातार बारिश होने से जलमग्न हो गए. बिहार में, कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं और बाढ के कहर से 26.19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. आज और दो जिलों- पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर को बाढ प्रभावित घोषित कर दिया गया। बिहार के किशनगंज जिले में बूढीडांगी नदी में दो नाबालिग लडकियां बह गईं और उनके शव एनडीआरएफ कर्मियों की मदद से निकाले गए. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में कल से 18.3 मिमी बारिश हुई, जबकि पुर्णिया में इस अवधि में 28.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली और गुडगांव में बारिश का पानी सडकों पर जमा होने से यातायात जाम की समस्या हुई। पालम वेधशाला ने कल शाम 5:30 बजे से 24 घंटों में 144 मिमी बारिश दर्ज की जिसमें से 80 मिमी बारिश आज सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक महज तीन घंटों में दर्ज की गई. ओडिशा में भद्रक जिले से आठ लोगों की मौत की सूचना है, जबकि बालासोर में सात, खुर्दा में पांच, मयूरभंज में तीन और केंद्रपाडा, जाजपुर, क्योंझार और नयागढ में एक-एक व्यक्ति की मरने की सूचना है.
मुंबई और आसपास के जिलों में लगातार बारिश दर्ज की गई. मुंबई में 10.42 मिमी, जबकि पूर्वी व पश्चिमी उपनगरों में रातभर 4.88 मिमी व 12.29 मिमी बारिश हुई. राजस्थान के कई हिस्सों में कल से ही भारी बारिश हो रही है. डबोक, जोधपुर और जयपुर में क्रमश: 9.4 मिमी, 7.4 मिमी और 3.6 मिमी बारिश हुई.
पंजाब और हरियाणा में कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया. उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के 31 गांव जलमग्न हो गए जिससे 22,000 लोग प्रभावित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement