21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 776 सुरक्षाकर्मी सम्मानित

नयी दिल्ली: 65वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस, अर्धसैनिक और अन्य सुरक्षा बलों के 776 कर्मियों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया.चार सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया जबकि 44 पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया. देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल […]

नयी दिल्ली: 65वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस, अर्धसैनिक और अन्य सुरक्षा बलों के 776 कर्मियों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया.चार सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया जबकि 44 पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया.

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बहादुरी के लिए सबसे अधिक 15 पदक मिले. इनमें से सात जवानों को यह पदक नक्सलविरोधी अभियानों में प्राण न्यौछावर करने पर मरणोपरांत दिया गया.गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उत्कृष्ट सेवा के लिए 94 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है जबकि इस बार मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक 624 कर्मियों को दिया गया.

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने इस मौके पर 41 ‘करेक्शनल सर्विस मेडल’ को भी मंजूरी दी है. बहादुरी के लिए पुलिस पदक जाने वालों में झारखंड के 10, जम्मू कश्मीर के आठ, उत्तर प्रदेश के चार, मध्य प्रदेश के तीन और असम, महाराष्ट्र, पंजाब तथा राजस्थान पुलिस विभागों के एक एक कर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें