नयी दिल्ली: 65वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस, अर्धसैनिक और अन्य सुरक्षा बलों के 776 कर्मियों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया.चार सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया जबकि 44 पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया.
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बहादुरी के लिए सबसे अधिक 15 पदक मिले. इनमें से सात जवानों को यह पदक नक्सलविरोधी अभियानों में प्राण न्यौछावर करने पर मरणोपरांत दिया गया.
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने इस मौके पर 41 ‘करेक्शनल सर्विस मेडल’ को भी मंजूरी दी है. बहादुरी के लिए पुलिस पदक जाने वालों में झारखंड के 10, जम्मू कश्मीर के आठ, उत्तर प्रदेश के चार, मध्य प्रदेश के तीन और असम, महाराष्ट्र, पंजाब तथा राजस्थान पुलिस विभागों के एक एक कर्मी शामिल हैं.